Darbhnaga : बिजली चोरी में मार्केट संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

खुशी मार्केट के संचालक रामनाथ साह को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया.

By DIGVIJAY SINGH | July 18, 2025 7:04 PM
an image

सिंहवाड़ा. बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद सिंह के नेतृत्व में सढ़वाड़ा में छापेमारी की गयी. इस दौरान व्यवसायिक परिसर खुशी मार्केट के संचालक रामनाथ साह को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. जेइ ने बताया कि बिजली बिल बकाया रहने के कारण इनका कनेक्शन पूर्व में ही विच्छेद कर दिया गया था, बावजूद वे चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे. इसके कारण विभाग को 51 हजार 403 रुपये का नुकसान हुआ है. मामले में रामनाथ साह के खिलाफ सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. घर में घुसकर महिला के साथ किया अशोभनीय व्यवहार, मामला दर्ज कमतौल. थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने शवली नोमानी व मो. रोजी शेख पर नशे की हालत में घर में घुसकर अश्लील हड़कत करने, शिकायत करने पर जान मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि नामजद मोबाइल से अश्लील व अभद्र बातें कर परेशान करते हैं. 11 जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे दोनों नशे की हालात में घर में घुसकर अमर्यादित हड़कत करने लगे. गलत नियत से अगवा करने का प्रयास किया. साथ ही कहीं शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. दोनों के बदमाश प्रवृत्ति के होने का आरोप भी लगाया है. मामले की छानबीन एएसआइ सुभाष प्रसाद कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version