Darbhanga : वाहन कंपनी के मैनेजर पर दर्ज करायी प्राथमिकी

अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बहेड़ी स्थित एक कम्पनी के मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By RANJEET THAKUR | June 21, 2025 6:31 PM
an image

बहेड़ी. नगर पंचायत बहेड़ी निवासी रामचन्द्र सिंह की पत्नी शशि कुमारी ने गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बहेड़ी स्थित एक कम्पनी के मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गत 21 दिसंबर 2024 को कम्पनी के मैनेजर सुशील कुमार साहु व उनके पति के बीच कंपनी का कार्यालय व एजेंसी खोलने को लेकर एग्रीमेंट हुआ था. इसमें मकान किराया व बिजली बिल प्रत्येक महीने के प्रथम सप्ताह में कंपनी द्वारा अदा करने की बात हुई थी, लेकिन तीन महीना बीत जाने के बावजूद न तो किराया दिया गया और न ही बिजली बिल ही भरा गया. इसके बाद बिल जमा किया. वहीं बहेड़ी में एजेंसी की शुरुआत से ही एक भी गाड़ी की बिक्री नहीं हुई. मैनेजर ने पति से कहा कि आप ही एक गाड़ी ले लीजिए, जिससे मेरी नौकरी बच जाएगी. उनके पति ने एक गाड़ी ले ली, जिसका किश्त अभी भी चुकाया जा रहा है. मैनेजर द्वारा अभी तक गाड़ी की आरसी बुक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस बीच उसे पता चला कि मैनेजर साइबर अपराधी हैं. इनकी तलाश में राजस्थान पुलिस दरभंगा आयी थी. जानकारी मिलते ही मैनेजर से पति ने दूरी बना ली. मैनेजर कार्यालय पर कुछ संदिग्धों को बुलाकर उनसे बातचीत करता रहता था. इसी सब बात को लेकर पति ने मैनेजर से बात करने कार्यालय पर गये तो उन्होंने अपना शर्ट फाड़कर स्वयं चिल्लाने लगा. घर में आग लगाने, अपहरण करने की धमकी भी दी. अज्ञात लोगों को बुलाकर पति के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version