Darbhanga News: गोलीबारी मामले में जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, चार गिरफ्तार

Darbhanga News:नदीयामी पंचायत के लक्ष्मीपुर टोल में शनिवार की देर रात हुए गोलीबारी वाले मामले में पीएमसीएच में इलाजरत जख्मी प्रभु नारायण शर्मा के बयान पर सोमवार को सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By PRABHAT KUMAR | June 30, 2025 6:45 PM
feature

Darbhanga News: तारडीह. नदीयामी पंचायत के लक्ष्मीपुर टोल में शनिवार की देर रात हुए गोलीबारी वाले मामले में पीएमसीएच में इलाजरत जख्मी प्रभु नारायण शर्मा के बयान पर सोमवार को सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर टोल के चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बयान में जख्मी ने बताया कि शनिवार की देर रात काली स्थान के समीप बने मचान पर हम नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान मनमोहन चौधरी देसी पिस्टल लेकर आया. पिस्टल देखते ही वहां से हम जाने लगे कि नवनीत के हाथ से ट्रिगर दब गया और उससे निकली गोली मेरे गर्दन और दाढ़ी को चिरती हुई निकल गयी. मुझे लहुलूहान देख राजेश कामति वहां से भाग गया. वहीं मनमोहन चौधरी, नवनीत कामति और सनजन कामति इलाज के लिए बेनीपुर ले गये. वहां से डीएमसीएच एवं वहां स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ, एफएसएल की टीम विभिन्न बिंदुओं को खंगालने में जुटी थी. विभिन्न टेक्निकल विधि से साक्ष्य जुटाने के बाद मामले से जुड़े चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version