Darbhanga News: तारडीह. नदीयामी पंचायत के लक्ष्मीपुर टोल में शनिवार की देर रात हुए गोलीबारी वाले मामले में पीएमसीएच में इलाजरत जख्मी प्रभु नारायण शर्मा के बयान पर सोमवार को सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर टोल के चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बयान में जख्मी ने बताया कि शनिवार की देर रात काली स्थान के समीप बने मचान पर हम नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान मनमोहन चौधरी देसी पिस्टल लेकर आया. पिस्टल देखते ही वहां से हम जाने लगे कि नवनीत के हाथ से ट्रिगर दब गया और उससे निकली गोली मेरे गर्दन और दाढ़ी को चिरती हुई निकल गयी. मुझे लहुलूहान देख राजेश कामति वहां से भाग गया. वहीं मनमोहन चौधरी, नवनीत कामति और सनजन कामति इलाज के लिए बेनीपुर ले गये. वहां से डीएमसीएच एवं वहां स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ, एफएसएल की टीम विभिन्न बिंदुओं को खंगालने में जुटी थी. विभिन्न टेक्निकल विधि से साक्ष्य जुटाने के बाद मामले से जुड़े चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें