Darbhanga News: गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, युवती गंभीर रूप से झुलसी
Darbhanga News:प्रखंड के तरवारा में बुधवार को सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गयी.
By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 6:50 PM
Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड के तरवारा में बुधवार को सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गयी. इसमें भारती कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई. उसे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.
दो दिन बाद होना था पिता का श्राद्ध-कर्म
पिछले सप्ताह ही अशोक पूर्वे के पिता का निधन हो गया था. श्राद्धकर्म की तैयारी चल रही थी. ग्रामीण रमेश प्रसाद निराला ने बताया कि शुक्रवार को उनके यहां श्राद्ध भोज का आयोजन होना था. इसके लिए भोज की सभी सामग्रियों की खरीदारी कर ली गयी थी. सामान घर में रखा हुआ था. लेकिन अगलगी में सबकुछ स्वाहा हो गया. पिता की मौत से शोकाकुल गृहस्वामी के सामने अब श्राद्धकर्म को परंपरानुसार कराने की दूसरी समस्या खड़ी हो गयी है. एक तरफ घर जल गया, तो दूसरी तरफ पुत्री बुरी तरह झुलसने के कारण जिंदगी से जूझ रही है. उस पर श्राद्धकर्म संपन्न करने की समस्या अलग से खड़ी हो गयी है. पंचायत की मुखिया संजू देवी ने बताया कि श्रद्धा भोज की संपूर्ण तैयारी कर ली गई थी, जो एक झटके में राख हो गयी. इसमें दो लाख से अधिक की सामग्री और संपत्ति का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.