Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: सुबह नौ बजे से ही आसमान से बरसने लगती आग, पारा 41 डिग्री के पार

Darbhanga News: सुबह नौ बजे से ही आसमान से बरसने लगती आग, पारा 41 डिग्री के पार

0
Darbhanga News: सुबह नौ बजे से ही आसमान से बरसने लगती आग, पारा 41 डिग्री के पार

Darbhanga News: दरभंगा. मौसम का रुख इस बार कुछ ज्यादा ही तल्ख हो गया है. पिछले तीन दिनों से तापमान का पारा तेजी से उपर चढ़ता जा रहा है. इस पर चल रहे हीट वेव ने जीना मुहाल कर रखा है. इससे निजात का दूर-दूर तक आसार भी नजर नहीं आ रहा है. गर्म पछुआ के कारण घर के भीतर भी सुकून नहीं मिल रहा है. पंखा की हवा भी भाप की तरह महसूस हो रही है. कमरे में लगा बिस्तर देर रात तक ठंडा नहीं हो पाता, लिहाजा लोगों के दिन का चैन व रातों का सुकून छिन गया है. इस विकराल हुए मौसम से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार की सुबह से ही इसका एहसास होने लगा था. आसमान में सूरज की चमक कुछ ज्यादा ही नजर आ रही थी. सुबह नौ बजे से आसमान से आग सी बरसने लगी. मजबूरन लोगों को वापस अपने कदम घर के भीतर खींच लेने पड़े.

सूनी पड़ जाती सड़क

स्थिति ऐसी है कि घर के भीतर का तपामान 40 डिग्री रह रहा है. बाहर का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस पर चल रहे हीट वेव से बदन झुलसता महसूस हो रहा है. दोपहर से पहले ही सड़कें सूनी पड़ जाती हैं. मुख्य सड़कों से लेकर शहर की सड़कों पर भी इक्का-दुक्का वाहन ही चलते नजर आये.

दिहाड़ी मजदूरों के निवाले पर आफत

मौसम के इस तल्ख तेवर की मार आम से लेकर खास सभी पर पड़ रही है. सबसे अधिक समस्या दिहाड़ी मजदूरों के सामने खड़ी हो गयी है. रिक्शा, टेम्पो चालकों को सवारी नहीं मिल रहे. वहीं मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. कटहवाड़ी, चूनाभट्ठी, दोनार, बेता, चट्टी चौक, कादिराबाद आदि स्थलों पर पहुंचे मजदूरों को निराश लौट जाना पड़ा.

शीतल पेय की बढ़ी डिमांड

गर्म पछुआ हवा के कारण हलक सूख रहा है. लोग गला तर करने के लिए शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं. वहीं गन्ना का रस, बेल का शरबत सहित अन्य ठंडे तासीर वाले फलों के जूस की मांग काफी बढ़ गयी है. पेड़ की छांव में लगे इन स्टॉलों पर लोग रुककर इसका सहारा लेते रहे.

अभी और बढ़ेगा तापमान

राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान लोगों को और चिंता में डाल दिया है. शुक्रवार को जारी एडवाइजरी के अनुसार तापमान में अभी और वृद्धि के आसार हैं. 10 से 14 मई तक के पूर्वानुमान के मुताबिक उच्चतम तापमान का पारा 43 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 29 से 32 डिग्री तक रह सकता है. इस अवधि में 03 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में पछुआ हवा चलेगी. इतना ही नहीं हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने की वजह से गर्मी ज्यादा महसूस होगी.

भरी दोपहरी में घर लौटते नौनिहाल

पिछले दिनों तीखी धूप को देखते हुए जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश पर स्कूलों के संचालन समय को सुबह 11 बजे तक कर दिया गया था. इसके बाद मौसम का रुख नरम देख फिर से पुराने समय यानी 12.20 तक स्कूलों का संचालन हो रहा है. ऐसे में भरी दोपहरी में बच्चे झुलसते हुए स्कूल से घर लौटते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version