Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जतायी गयी चिंता

Samastipur News:प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जतायी गयी चिंता

0
Samastipur News:प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जतायी गयी चिंता

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र के हसनपुर सूरत टारा स्थित वशिष्ठ कुंज में पर्यावरण महोत्सव आयोजित किया गया. इसमें पौधारोपण, पर्यावरण जान है जीवन की विषयक परिचर्चा, पर्यावरणीय गतिविधियों पर आधारित कवि सम्मेलन, संकीर्तन व लोक गायन का आयोजन किया गया. पर्यावरण संरक्षण एक अभियान शाहपुर पटोरी के बैनर तले अभियान के संयोजक वशिष्ठ राय वशिष्ठ के संयोजकत्व व पूर्व रेलभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि अनुसंधान वैज्ञानिक गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय बड़ोदरा के कुमार गौरव व विशिष्ट अतिथि प्रो दयानिधि प्रसाद राय एवं प्रो भरत लाल मंडल थे. संचालन इंतखाब आलम ने किया. शुभारंभ दीप जलाकर व पौधा को जल देकर किया गया. एक मत से शाहपुर पटोरी में हर साल 8 मई को पर्यावरण महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. अनुसंधान वैज्ञानिक कुमार गौरव ने राष्ट्रीय जलीय जीव सोंस के महत्व को बताते हुए इसके संरक्षण की बात कही. वक्ताओं ने जलवायु पैटर्न में हो रहे अनियमित बदलाव, जल के खिसकते स्तर, डीजे के बढ़ते प्रयोग, पाॅलिथिन पर सरकारी रोक को अमली जामा पहनाने की आवश्यकता पर बल दिया. पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने व लगे पेड़ों एवं जंगलों को बचाने का अनुरोध किया. द्वितीय व तृतीय सत्र में पर्यावरणी कवि सम्मेलन, पर्यावरणी लोकगायन एवं संकीर्तन हुआ. कार्यक्रम को रामचंद्र चौधरी, राजीव मिश्रा, मनोज पाण्डेय, प्रो हलधर राय, बैद्यनाथ राय सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. कवि सम्मेलन में श्री वशिष्ठ, श्री सुबोध, ज्वाला सांध्य पुष्प, किशोरी प्रसाद, सुबोध सिंह, अरुण मालपुरी, प्रेम कुमार पाण्डेय, दिनेश प्रसाद, दीपक कुमार, फिरोज आलम, बसंत ठाकुर, तरुण झा ने अपनी रचनाएं सुनाई. मौके पर केदार सिंह, महेश्वर राय, रामनरेश राय, संतोष वशिष्ठ, अमरजीत राय, प्रदीप राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version