Darbhanga News: घनश्यामपुर. कुमई गांव में बुधवार को बच्चों के पटाखा छोड़ने से दो घरों में आग लग गयी. इसमें घर की छत पर रखी लकड़ियां जल गयी. बताया जाता है कि कुछ बच्चे छत पर खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने पटाखा छोड़ दिया. इससे निकली चिंगारी से मुनिफ नद्दाफ के घर के छत पर रखे जलावन में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपट मो. साबिर के घर तक पहुंच गयी. वहां भी छत पर रखी लकड़ी व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये. इसमें छत क्षतिग्रस्त हो गया. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंचा. आग पर काबू पायी.
संबंधित खबर
और खबरें