Darbhanga News: दरभंगा. शहर की साफ-सफाई के तैनात सफाई कर्मचारियों के कार्य स्थल से गायब रहने का सिलसिला लगातार जारी है. इसका प्रतिकूल असर सफाई व्यवस्था पर दिखता है. गायब रहने की प्रवृत्ति में लगातार इजाफा हो रही है. नोटिस थमाने और वेतन बंद करने का भी इन कर्मियों पर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा. बता दें कि वर्तमान में स्थायी, संविदा, दैनिक सफाई कर्मियों के अलावा आउटसोर्स पर मजदूरों की एक पूरी फौज को निगम ने काम पर लगा रखा है. ड्यूटी से गायब रहने वाले पांच सफाई कर्मियों से नगर निगम प्रशासन ने जबाव-तलब किया है. उपनगर आयुक्त मो. फिरोज ने इस बावत आदेश जारी किया है. वार्ड चार के संविदा सफाई कर्मी विपीन राम, वार्ड 17 के दैनिक सफाई कर्मी धीरज राम, रात्रिकालीन संविदा सफाई कर्मी मुन्ना मल्लिक व मंगल राम तथा प्रशासनिक क्षेत्र के संविदा सफाई कर्मी महेश मल्लिक से कार्यस्थल से गायब रहने को लेकर जवाब मांगा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें