Darbhanga Airport: दिल्ली से उड़े विमान को दरभंगा में नहीं दिया गया उतरने, वाराणसी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Darbhanga Airport: दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दरभंगा एयरपोर्ट के एप्रन पर जगह की कमी के कारण विमान को दरभंगा में उतरने की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट वाराणसी होते हुए दिल्ली लौटी

By Anand Shekhar | October 25, 2024 7:44 PM
an image

Darbhanga Airport: दिल्ली से दरभंगा के लिए उड़ी फ्लाइट (एसजी 495) की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट दोपहर 01.44 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए रवाना हुई थी. लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट के एप्रन पर जगह नहीं होने के कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद फ्लाइट को आपातकालीन स्थिति में दोपहर 03.15 बजे वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया. बताया गया कि वहां से विमान को दिल्ली ले जाया गया. शनिवार को यात्रियों को दिल्ली से फिर दरभंगा भेजा जाएगा. स्पाइस जेट के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

एप्रन में केवल दो विमानों के ठहरने की जगह

जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट के एप्रन में केवल दो विमानों के ठहरने की जगह है. फ्लाइट संख्या एसजी 495 के यहां पहुंचने से पहले से एप्रन में जगह भरी हुई थी. जहाज को जगह के अभाव में दरभंगा में नहीं उतारा जा सका.

दो घंटे की यात्रा में लगेंगे दो दिन

सामान्य रूप से विमान दिल्ली से रोजाना दोपहर 01.15 बजे दरभंगा के लिए रवाना होता है. दो घंटे बाद 02.15 बजे विमान दरभंगा पहुंच जाता है. लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग नहीं होने के कारण अब शुक्रवार को इस विमान से यात्रा करने वाले यात्री दूसरे दिन शनिवार को यहां पहुंच पायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: सासाराम, नवीनगर और नालंदा में बन रहे तीन सब स्टेशन, मिले 55 करोड़

छह विमानों की हुई आवाजाही

शुक्रवार को दरभंगा से तीन जोड़ी विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली, मुंबई व हैदराबाद रूट शामिल हैं. कोलकाता रूट पर विमानों का आवागमन ठप रहा. दिल्ली के लिए एक जोड़ी फ्लाइट की सर्विस ही दी गयी.

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version