Darbhanga News : दरभंगा से रोजाना 22 विमानों का होना है परिचालन, उड़ रहे 12 से 14

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से मार्च माह में जारी समर शेड्यूल के अनुसार दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही होनी है.

By GAJENDRA KUMAR | July 7, 2025 11:00 PM
an image

दरभंगा.

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से मार्च माह में जारी समर शेड्यूल के अनुसार दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही होनी है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगर की सेवा शामिल है. स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस यहां से इन जगहों से उड़ानें संचालित करता है. जबकि वास्तव में यहां से रोजाना केवल 12 से 14 विमान ही उड़ान भर रहे हैं. शेड्यूल जारी होने के तीन माह बीतने के बावजूद एयरलाइंस की ओर से इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. स्लॉट लेने के बाद भी कंपनियां निर्धारित संख्या में विमानों का परिचालन नहीं कर रही है. रोजाना 22 फ्लाइट के परिचालन के विरुद्ध यहां से महज 12 से 14 जहाजों की सर्विस दी जा रही है.

स्लॉट के मुताबिक उड़ान सेवा नहीं मिलने से यात्री परेशान

समर शेडयूल में स्पाइस जेट ने दिल्ली रूट पर रोजाना दो- दो यानी चार विमानों के परिचालन का स्लॉट ले रखा है. जबकि कंपनी की ओर से इस रूट पर एक जहाज की सर्विस दी जा रही है. वहीं मुंबई रूट पर नियमित सेवा नहीं दिये जाने से यात्री परेशान रहते हैं. बेंगलुरू रूट पर हमेशा अनिश्चितता की स्थिति बनी रहती है. कई-कई दिनों तक जहाज का परिचालन बाधित रहता है. अकासा की ओर दिल्ली के बाद मुंबई रूट पर सेवा दी जा रही है.

शेड्यूल के मुताबिक विमानों के उड़ने से और बढ़ती यात्रियों की संख्या

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता रूट पर दी जा रही सर्विस

दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सेवा दी जा रही है. इन रूटों पर तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा की सीधी उड़ान सेवा संचालित है. रविवार को 14 फ्लाइट में 2313 लोगों ने सफर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version