Darbhanga News: गौड़ाबौराम. पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कन्हैई पंचायत के अनारक्षित महिला सीट पर पूर्व मुखिया की पुत्रवधू कुमारी शिप्रा ने मुखिया पद के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ ने बताया कि मंगलवार को मात्र एक उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा भरा है. वहीं अभी तक इसी पद के लिए पांच लोगों ने एनआर कटाया है. इधर वार्ड सदस्य पद के लिए एक लोगों ने भी एनआर नहीं कटाया है. बता दें कि कन्हैई की मुखिया विनीता देवी का निधन एक वर्ष पूर्व हो गया था. इसी तरह आधारपुर के वार्ड एक के सदस्य कुशे पासवान की मौत चार माह पूर्व सड़क हादसे में हो गयी थी. तब से दोनों पद रिक्त हैं. नामांकन कराने के बाद शिप्रा के बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर अग्रिम जीत की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें