दरभंगा. सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों के बीच दरभंगा प्रेक्षागृह में पर्चा वितरण प्रदान किया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों को पर्चा प्रदान किया गया है. 22 जून को बिरौल अनुमंडल के चयनित भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण किया जाएगा. कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जो भी सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन हैं, उन सभी को अपनी जमीन तथा आवास हो. कहा कि पर्चा के साथ-साथ जमाबंदी भी कायम करा दी गयी है. अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें