Darbhanga :सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का किया गया वितरण

सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों के बीच दरभंगा प्रेक्षागृह में पर्चा वितरण प्रदान किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 21, 2025 6:29 PM
an image

दरभंगा. सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों के बीच दरभंगा प्रेक्षागृह में पर्चा वितरण प्रदान किया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सदर अनुमंडल के 608 भूमिहीन परिवारों को पर्चा प्रदान किया गया है. 22 जून को बिरौल अनुमंडल के चयनित भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण किया जाएगा. कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जो भी सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन हैं, उन सभी को अपनी जमीन तथा आवास हो. कहा कि पर्चा के साथ-साथ जमाबंदी भी कायम करा दी गयी है. अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

सरकार का प्रयास, सभी को मिले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि आज 600 से अधिक लोगों का सपना साकार हुआ है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपया कर दिया गया है. कहा कि सभी को बिजली, गैस, पानी एवं सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, सरकार का यह प्रयास है. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी पर्चाधारी की जमाबंदी कायम हो जाए. मौके पर मंत्री राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, डीडीसी स्वप्निल, एडीएम सलीम अख्तर, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार, एसडीसी वृषभानु चंद्र, संबंधित सीओ आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version