दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद निर्वाचन सूची के प्रकाशित प्रारूप को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की साथ बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में 25 जून से 26 जुलाई तक निर्वाचकों के बीच गणना प्रपत्र का वितरण, भरे हुए गणना प्रपत्र का संग्रहण एवं बीएलओ एप के माध्यम से गणना प्रपत्र अपलोड करने का कार्य किया गया. 24 जून को निर्वाचक सूची में निर्वाचकों की कुल संख्या 30 लाख 03 हजार 167 है. बीएलओ के माध्यम से प्राप्त गणना प्रपत्र की संख्या 27 लाख 70 हजार 886, निर्वाचकों द्वारा स्वयं ऑनलाइन माध्यम से समर्पित गणना प्रपत्रों की संख्या 28 हजार 966 है. कुल 27 लाख 99 हजार 852 निर्वाचकों से गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं. वहीं 02 लाख 03 हजार 315 मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए. बताया कि गणना प्रपत्र जमा करने के लिये आयोग ने बिहार से बाहर रहने वाले निर्वाचको से गणना प्रपत्र प्राप्त करने के लिये उन्हें अपना फॉर्म https://voters.eci.gov.in/or पर ऑनलाइन माध्यम से या इसीआइ नेट मोबाइल एप के माध्यम से भरने का विकल्प उपलब्ध कराया. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में मतदाताओं के बीच जागरुकता को लेकर कई स्तर पर अभियान चलाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें