Darbhanga News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में जिले के दो लाख तीन हजार 514 मतदाताओं का नहीं मिला गणना प्रपत्र

Darbhanga News:मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का प्रथम चरण 26 जुलाई को समाप्त हो गया.

By PRABHAT KUMAR | July 27, 2025 5:09 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का प्रथम चरण 26 जुलाई को समाप्त हो गया. इस दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के 30 लाख 03 हजार 167 मतदाताओं का बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया गया. पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम तिथि तक बीएलओ के माध्यम से (ऑफलाइन) 27 लाख 70 हजार 702 निर्वाचकों का गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) प्राप्त हुआ. ऑनलाइन माध्यम से 28 हजार 933 निर्वाचकों से गणना प्रपत्र मिले. विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में 62 हजार 865 मृत, 27 हजार 799 अनुपस्थित, 88 हजार 889 स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा 23 हजार 961 दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचक बीएलओ एप में चिन्हित किये गये हैं. इस प्रकार इस श्रेणी के कुल दो लाख तीन हजार 514 निर्वाचकों का एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ है. जिन निर्वाचकों का गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुका है, उन्हें प्रारूप निर्वाचक सूची में समाहित करते हुए प्रारूप सूची का प्रकाशन एक अगस्त को किया जायेगा. प्रारूप निर्वाचक सूची के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दे सकते हैं. दावा-आपत्ति के निष्पादन के उपरांत 30 सितंबर को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. जिले में पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्रों की संख्या 2944 थी. 1200 निर्वाचकों के आधार पर युक्तिकरण के उपरांत जिले में कुल 385 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस प्रकार जिले में अब मतदान केंद्रों की कुल संख्या-3329 हो गयी है. नये बनाये गये 385 मतदान केंद्रों में 364 मतदान केंद्र पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्र भवन परिसर में ही बनाये गये हैं. 21 नये मतदान केंद्र पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्र भवन परिसर से बाहर स्थापित किया गया है. जिला अंतर्गत मतदान केंद्र भवनों के जर्जर होने अथवा अन्य कारणों से कुल 23 मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन किये गये है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version