Darbhanga : दरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 1002 करोड़ रुपये की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास एवं पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजनान्तर्गत ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन का आइसीसीसी से एकीकरण एवं स्वचालन योजना का उद्घाटन किया. इस कड़ी में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित दरभंगा जिले में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 24.77 करोड़ रुपए की लागत से 49 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मौके पर समाहरणालय में मंत्री संजय सरावगी, महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन, डीएम राजीव रौशन, सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद एवं अन्य संबंधित प्राधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें