Darbhanga : प्रशासनिक गाड़ी की ठोकर से हरिपट्टी में चार जख्मी, वाहन का पीछा कर रहे लोगों को रोकने पर भड़का गुस्साजमकर किया हो-हल्ला, चार थानों की पुलिस पहुंची

मुख्य सड़क पर शुक्रवार की दोपहर एक प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी के चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गये.

By DIGVIJAY SINGH | May 16, 2025 8:35 PM
feature

Darbhanga : बहादुरपुर. फेकला थाना क्षेत्र के हरिपट्टी गांव के निकट मुख्य सड़क पर शुक्रवार की दोपहर एक प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी के चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गये. हालांकि ठोकर मारकर भाग रही गाड़ी का लोगों ने पीछा किया, लेकिन पीछे से जा रही 112 पुलिस की गाड़ी ने लोगों को समझा-बुझाकर आगे की गाड़ी को निकल जाने दिया. इसपर स्थानीय लोग भड़क उठे. सूचना मिलते ही फेकला पुलिस वहां पहुंची. मामले को शांत करने में जुट गयी, परंतु लोगों का आक्रोश शांत होता नहीं देख वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना दी गयी. इसके बाद बहादुरपुर, सोनकी व पतोर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. चार थानाें की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही सभी जख्मियों को बहादुरपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. फेकला पुलिस ने जख्मियों का पीएचसी में फर्द बयान लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धक्का मारकर भागने वाला वाहन बहेड़ा के मद्य निषेध का था. गाड़ी पर कोई पदाधिकारी नहीं थे. चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए चार लोगों को ठोकर मारते हुए निकल गया. फर्द बयान में हरिपट्टी निवासी महेश दास के पुत्र माधव दास ने कहा है कि उसका पुत्र सुमन कुमार दास अपनी नानी उर्मिला देवी को दरभंगा पहुंचाने व परीक्षा देने के लिए घर से निकला. इसी क्रम में जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा, हरिपट्टी चौक से फेकला की ओर काफी तेजी से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (बीआर 0आइपीजी-6267) ने बाइक में ठोकर मार दी. इसमें बाइक सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर खड़े शशि कुमार यादव व कमल शर्मा ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक उनदोनों को धक्का मारते हुये बेनीपुर की ओर भाग निकला. इस संबंध में फेकला प्रभारी थानाध्यक्ष अबूजर हुसैन अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बहादुरपुर पीएचसी में जख्मी का फर्द बयान लिया गया है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. फिलहाल सभी जख्मी का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version