Darbhanga News: केवटी. नयागांव पूर्वी पंचायत के बाबूसलीमपुर गांव वार्ड नौ में तीन सरकारी मदरसा व वार्ड पांच में एक कुल चार मदरसा का संचालन महज दो सौ मीटर की दूरी पर किया जा रहा है. बताया जाता है कि सभी मदरसा वास्तानिया (मीडिल) स्तर के हैं. सरकारी नियम का अनुपालन इन मदरसों के संचालन में नहीं किया जा रहा है. वार्ड नौ में मदरसा ताजुल उलूम, मदरसा तुल बनात, मदरसा सादिक उलूम तथा वार्ड पांच में मदरसा इस्लामिया संचालित हैं. इसमें मदरसा इस्लामिया का रजिस्ट्रेशन रजौड़ा पंचायत में है, जबकि संचालन दूसरे पंचायत में हो रहा है. विभाग के संज्ञान में मामला आते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी केएन सदा ने इन मदरसों की जांच का आदेश सीओ भाष्कर कुमार मंडल को दिया है. डीइओ ने गत 20 मई को रजौड़ा पंचायत के रजौड़ा गांव स्थित संख्या 56/205 मदरसा इस्लामिया तथा नयागांव पूर्वी पंचायत के बाबू सलीमपुर गांव के वार्ड नौ में संख्या 24/205 मदरसा तुल बनात की स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश सीओ को दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें