एक दिन पूर्व ओझौल में युवक को गोली मारकर कर दिया गया था जख्मी बहादुरपुर. ओझौल गांव में आपसी विवाद में गोली मारकर जख्मी करने वाले मामले में पुलिस ने घायल सूरज कुमार पासवान के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें तारालाही पंचायत के चांडी निवासी रामवृक्ष यादव के पुत्र ललन यादव, मोनू सहनी, कृष्णा बाबा व ओझौल पंचायत के शाहपुर निवासी सुरेश पासवान उर्फ राजकरण पासवान को नामजद किया गया है. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बता दे कि गुरुवार की दोपहर ओक्षौल गांव स्थित मुरदहिया गाछी में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के ललन यादव एवं मोनू सहनी ने दुसरे पक्ष के सुरज कुमार पासवान पर गोली चला दी. गोली सुरज पासवान के पेट के बगल में लग कर निकल गया. वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने सैदनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी. हायाघाट-थलवारा रेलखंड पर युवक का शव बरामद हायाघाट. हायाघाट-थलवारा रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह बलहा गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर फैलते ही शव को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एपीएम पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एपीएम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से गिरने से प्रतीत हो रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शिनाख्त के लिए डीएमसीएच के शव गृह में 72 घंटे तक रखा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें