Darbhanga News: महिला ने मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगा चार लोगों को किया नामजद

Darbhanga News: मो. मुस्लिम की पत्नी नसीमा खातून ने मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 6:47 PM
an image

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी नरकटिया निवासी मो. मुस्लिम की पत्नी नसीमा खातून ने मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अंकित कांड में कहा है कि 24 जुलाई की रात लगभग आठ बजे तबरेज आलम, मो. इरशाद व अहमद अली नरकटिया ने मो. मुमताज की दुकान पर रोक कर गाली देते हुए कहा कि तुम लोग अक्सर विरोध करती हो. चुनाव में भी हमारी पत्नी को वोट नहीं दिया था. इनलोगों ने जान मारने की नियत से गर्दन पकड़ कर पोखर में डुबाेने के लिए जबरन ले जाने लगे. हल्ला किया तो अगल-बगल के लोग पहुंचे और मेरी जान बचाई. महिला ने छिनतई का भी आरोप लगाया है. कहा कि तबरेज आलम की पत्नी पंसस है. इधर समाज के लोगों ने कहा कि आपस में पंचायत हो जाएगी, लेकिन आरोपितों ने समय लेकर आपस में बैठने से इंकार कर दिया. इस कारण विलंब से आवेदन दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा दारोगा विजय शंकर चौधरी को सौंपा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version