Darbhanga News: दरभंगा. बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास खेल से बेहतर होता है. पढ़ाई की तरह खेल-कूद बहुत जरुरी है. ये बातें डॉ प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से राजकीय मध्य विद्यालय स्टेशन रोड, लहेरियासराय में आयोजित कार्यक्रम में एचएम सुधीर कुमार सिंह ने कही. कहा कि आधुनिक दौर में खेल कैरियर निर्माण का जरिया बन गया है. खेल पढ़ाई का ही हिस्सा रहा है. इससे विद्यार्थियों की एकाग्रता विकसित होती है. इससे पूर्व म्यूजिकल चेयर रेस में पहली से आठवीं कक्षा के 46 बच्चों ने भाग लिया. इसमें आठवीं कक्षा के आनंद मोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं छठी कक्षा की सोनम कुमारी को द्वितीय एवं तीसरी कक्षा के शिवम कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं नंदनी कुमारी, मकसूदन कुमार, प्रिय कुमारी, दीपक कुमार, अमित कुमार, शिवशंकर कुमार, आशीष कुमार, आदित्य कुमार, मणिशंकर कुमार, सरस्वती कुमारी, सोनाक्षी कुमारी एवं राधिका कुमारी को चौथे से पंद्रहवें स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय की ओर से डॉ अशोक कुमार राम, मो. गुलजार, अमृता कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं संकुल समन्वयक विश्वनाथ प्रसाद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें