Darbhanga News: हायाघाट. थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर निवासी अमित कुमार सिंह की नौ वर्षीया पुत्री आराध्या कुमारी की मौत सोमवार की देर रात सर्पदंश से हो गयी. थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. इधर इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वार्ड पार्षद विकास कुमार सिंह ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. साथ ही हायाघाट पीएचसी में हर जरूरी दवा व विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापन की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें