30 पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के अनुसार कैंप में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस जॉब कैंप के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में काम करना होगा. कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार, पटना की देखरेख किया जाएगा.
जॉब कैंप से संबंधित जानकारियां
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास.
- आयु सीमा: 20 से 40 वर्ष.
- वेतनमान: 14,500 प्रतिमाह सहित अन्य भत्ते
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन जरूरी दस्तावेजों के साथ जाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी प्रमाणपत्रों को लाना अनिवार्य है. बता दें कि इस जॉब कैंप में भाग लेना पूरी तरह से निःशुल्क है.
इसे भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब बिहार के इस स्टेशन पर फिर से रूकेगी सियालदह एक्सप्रेस