
Darbhanga News: दरभंगा. लोक अदालत मामलों के निष्पादन के लिए एक अच्छी व्यवस्था है. इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है. लोक अदालत के माध्यम से मामलों को निष्पादित कराने से दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बना रहता है. साथ ही कटुता समाप्त हो जाती है. यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए कही. कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में हुए निर्णय की कही अपील नहीं होती है. लोक अदालत एक पवित्र स्थान है. लोक अदालत मामलों के निष्पादन के लिए एक अच्छी व्यवस्था है.
न्याय किसी भी समाज की आत्मा- डीएम
डीएम राजीव रौशन ने कहा कि न्याय किसी भी समाज की आत्मा होती है. लोक अदालत के माध्यम से लोगों को निःशुल्क न्याय पाने में सहूलियत होती है. लड़ाई का कोई अंत नहीं है. किसी एक बिंदु पर दोनों पक्ष को समझौता करने में ही भलाई है.लोक अदालत में मामलों के निष्पादन से समय की बचत- एसएसपी
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि लोक अदालत का लोग लाभ लें. इसमें कम समय में मुकदमा समाप्त होता है. लोक अदालत के माध्यम से छोटे- छोटे मामले को निष्पादन करने से समय की बचत होती है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पांडेय, रवि शंकर प्रसाद, प्रोतिमा परिहार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक ने भी विचार रखे.लोक अदालत के महत्व को समझें लोग- सचिव
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राधिकार की सचिव सह अवर न्यायाधीश आरती कुमारी ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से विवाद का समाधान करने से समय की काफी बचत होती है. लोग इसके महत्व को समझे तथा लाभ लें. अतिथियों का स्वागत न्यायिक पदाधिकारी सलभ शर्मा व संचालन न्यायिक पदाधिकारी अर्चिता सिन्हा ने किया. इससे पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पांडेय, रवि शंकर प्रसाद, प्रोतिमा परिहार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.पक्षकारों को पहुंचायी गयी मदद
दरभंगा. दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र की स्थापना की गई थी. किसी प्रकार की समस्या होने पर पूछताछ केंद्र में प्रतिनियुक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वोलेंटियर पक्षकारों को मदद पहुंचा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है