Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:ट्रक-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर मौत

Samastipur News:ट्रक-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर मौत

0
Samastipur News:ट्रक-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर मौत

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती एनएच 122 बी पर शनिवार की अहले सुबह ऑटो एवं ट्रक की भीषण टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर समथू के विष्णुदेव सिंह के पुत्र रामप्रवेश कुमार (28) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि हर दिन की तरह मुजफ्फरपुर से अखबार की प्रतियां लेकर पटोरी जा रहा था. इसी बीच कल्याणपुर बस्ती के पास ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त स्थान पर ट्रक चालक ट्रक को बैक कर रहा था. तभी ऑटो असंतुलित होकर ऑटो ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस क्रम में ऑटो चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना ऑटो चालक के मोबाइल से उसके साले अखिलेश को दी गई. सूचना मिलते ही ससुर, पत्नी रिंकू कुमारी व पुत्री सीएचसी पहुंचे. रामप्रवेश अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version