Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: तैयारी पूरी, नगर में 20 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा आज

Darbhanga News: तैयारी पूरी, नगर में 20 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा आज

0
Darbhanga News: तैयारी पूरी, नगर में 20 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा आज

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना की कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को नगर में 20 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय सुबह 09 बजे से 11 बजे तक है. सुबह 11 बजे के उपरांत किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगा दिया गया है. परीक्षा में संलग्ग्र सभी वीक्षक/कर्मी परीक्षा केंद्र पर सुबह 080 बजे तक उपस्थित हो जायेंगे. 24 या उससे कम अभ्यर्थियों के लिए कम-से-कम दो वीक्षक और प्रत्येक अतिरिक्त 24 अभ्यर्थी पर एक अतिरिक्त वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में दो से कम वीक्षक की प्रतिनियुक्त नहीं होगी.

परीक्षार्थियों को आयोग उपलब्ध करायेगा पेन

परीक्षार्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड किये ई-प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त कोई अन्य कागजात या कलम के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा. मुख्य द्वार पर ई-प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र से फोटो के मिलान करने के उपरांत ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थी अपने साथ पेन भी नहीं लेकर आयेंगे. आयोग द्वारा पेन उपलब्ध कराया जायेगा. केंद्र पर अभ्यर्थियों की तीन स्तर पर जांच की जायेगी. मुख्य द्वार, परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व द्वार पर तथा परीक्षा कक्ष में जांच होगी. सुबह 11 बजे से परीक्षा समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

इन केंद्रों में होगी परीक्षा

एमएल एकेडमी, जिला स्कूल, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, महारानी कल्याणी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, केएस कॉलेज, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, एमएआरएम उच्च विद्यालय, आरएनएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, एमआरएम कॉलेज, बंसी दास मध्य विद्यालय में परीक्षा होगी.

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा रहेगा लागू

सदर एसडीओ विकास कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में परीक्षा के दिन निषेधाज्ञा लागू कर दी है. सुबह 07 बजे से परीक्षा की सभी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक प्रतिबंध लगाया गया है. सुबह 07 से शाम छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग निषिद्ध रहेगा. परीक्षार्थियों एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्तियों को मोबाइल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण नहीं ले जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version