Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:सर्वेक्षण अमीन घर-घर जाकर स्वघोषणा प्रपत्र प्राप्त करें : निदेशक

Samastipur News:सर्वेक्षण अमीन घर-घर जाकर स्वघोषणा प्रपत्र प्राप्त करें : निदेशक

0
Samastipur News:सर्वेक्षण अमीन घर-घर जाकर स्वघोषणा प्रपत्र प्राप्त करें : निदेशक

Samastipur News:समस्तीपुर : बृजेश कुमार सिंह निदेशक भू- अभिलेख एवं परिमाप ने विशेष सर्वे एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, समस्तीपुर सभी राजस्व पदाधिकारी सह कानूनगो तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन उपस्थित थे. बैठक के क्रम में निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप के द्वारा छूटे हुए रैयतों से स्वघोषणा प्रपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. सभी विशेष सर्वेक्षण अमीन को घर-घर जाकर स्वघोषणा प्रपत्र प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया. तेरीज लेखन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कल 1143 मौजों में से 1071 मौजे का पी-5 प्रविष्टि प्रारंभ किया गया है, जिसमें 891 मौजे का पी-5 प्रविष्टि पूर्ण है. स्वघोषणा प्रपत्र में अभी तक कुल 1015430 घोषणा पत्र प्राप्त है इसमें 867725 ऑनलाइन तथा एक लाख 147705 ऑफलाइन स्वघोषणा प्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version