Home झारखण्ड दुमका मसलिया पुलिस ने फिर एक साइबर अपराधी को पकड़कर भेजा जेल

मसलिया पुलिस ने फिर एक साइबर अपराधी को पकड़कर भेजा जेल

0
मसलिया पुलिस ने फिर एक साइबर अपराधी को पकड़कर भेजा जेल

मसलिया. मसलिया थाना पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. एक और साइबर आरोपी को पकड़कर मसलिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. मसलिया पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस की लगातार हो रही छापेमारी से साइबर ठगों में भय का माहौल है. पुलिस एक-एक कर साइबर ठगों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब हो रही है. बीते शाम को खुटोजोरी गांव के झाबुल अंसारी को पुलिस ने पकड़ा. आरोप है कि झाबुल अंसारी फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी करता था. फर्जी तरीके से कस्टमर केयर प्रोवाइडर बनकर विभिन्न कंपनी के लोन देने व बंद करने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर ठग को उसके गांव से पकड़कर थाना लाया. जहां पूछताछ के बाद झाबुल अंसारी ने आरोप स्वीकार किया है. थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति साइबर गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इस संबंध में मसलिया पुलिस ने थाना कांड संख्या 27/25 दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी युवक झाबुल अंसारी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version