Darbhanga News: दरभंगा. राज्य पथ परिवहन निगम के स्थानीय कार्यालय सरकारी बस प्रतिष्ठान में कार्यरत अधीक्षक की कार्यप्रणाली को लेकर कर्मियों में आक्रोश है. कर्मियों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी उपाधीक्षक पर कई संगीन आरोप लगा रहे थे. इस मामले को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट ओम प्रकाश कर्मियों से अवैध वसूली करते हैं. कार्यालय लूट-खसोट का अड्डा बन गया है. धौंस दिखाकर अवैध कार्य करते हैं. कर्मियों ने कहा कि कार्यालय का पंखा लेकर घर चले गये. इस कारण गर्मी में काम करना मुश्किल हो गया है. बस का मोबिल, पार्ट्स व यूरिया की खरीद पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें व्यवस्था से कोई लेना- देना नहीं है. बस खराब होने पर जानकारी देने पर कुछ नहीं किया जाता है. विभागीय नियम को ताक पर रखते हुए एक बस का पार्ट्स दूसरे में लगा दिया जाता है. बस के परिचालन के बाद ड्राइवर व कंडक्टर से जबरन पैसा मांगा जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें