Darbhanga News: बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय में आधुनिक तकनीक से शिक्षण को सरकार प्रतिबद्ध

Darbhanga News:बहेड़ी कॉलेज में आइटी सहित तीन स्मार्ट वर्ग का निर्माण हो रहा है.

By PRABHAT KUMAR | July 12, 2025 7:26 PM
feature

Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी कॉलेज में आइटी सहित तीन स्मार्ट वर्ग का निर्माण हो रहा है. यह जानकारी देते हुए विधायक विनय कुमार चौधरी ने बताया कि बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय को उच्च स्तरीय शिक्षा मानक के अनुरूप बनाया जा रहा है. इससे ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए राज्य या देश स्तर पर पलायन नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान में इस महाविद्यालय को कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम एवं उन्नत पढ़ाई की दिशा में समुचित पहल की जा रही है. इसके लिए सरकार द्वारा वर्तमान में 33 लख रुपए महाविद्यालय को आवंटित किए गए हैं. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज अपने स्थापना के पांच दशक बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित था. वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की पढ़ाई तक नहीं हो रही थी. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन से अब सभी सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. महाविद्यालय का विकास निरंतर जारी रहेगा. बताया कि आधुनिक तकनीक युक्त शिक्षा के लिए 50 से अधिक कंप्यूटरयुक्त लैब निर्माण की स्वीकृति दी गई है. साथ ही तीन स्मार्ट क्लास रूम का संचालन किया जाएगा. इसमें बड़े स्क्रीन का एलइडी सिस्टम लगाया जाएगा. विधायक ने शनिवार को महाविद्यालय के वर्ग कक्ष, कार्यालय, प्रयोगशाला सहित अन्य संकायों का स्थल निरीक्षण भी किया. प्रधानाचार्य से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल, डॉ अशोक कुमार त्रिवेदी, सुजीत कुमार द्विवेदी, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, नवीन शंकर सिंह, मनोज कुमार चौधरी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, राधा रमण मंडल, संतोष साह, मनीष कुमार, अंकित झा, सुजीत कुमार सिंह, दुन्नीलाल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version