Darbhanga News: दरभंगा/सदर. प्रदेश सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में पांच सड़कों और नालों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे हैं. इससे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी और जल निकासी की सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी. बता दें कि इन सड़कों व नालों के निर्माण पर आठ करोड़ 57 लाख का खर्च आयेगा. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सरावगी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है. ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि एनडीए सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना ने गरीबों के जीवन को आसान बनाया है. पहले जहां उन्हें बिजली के बिल की चिंता सताती थी, वहीं अब सरकार ने यह बोझ खुद उठाकर उन्हें राहत दी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 करना गरीबों, वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के जीवन में सम्मान और सहारा देने का कार्य है. साथ ही, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माध्यम से सुयोग्य वंचित परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराई जा रही है. एनडीए सरकार केवल योजनाओं की घोषणा नहीं करती, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. सरावगी ने बताया कि चार करोड़ 66 लाख की लागत से कंसी पंचायत में पुराना एनएच-57 से कंसी जलवार तक पथ एवं नाला का निर्माण होगा. शहबाजपुर पंचायत में एक करोड़ 25 लाख की लागत से शहवाजपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से मझिगामा सीमा तक सड़क एवं अंश भाग में नाला, वहीं रानीपुर पंचायत में एक करोड़ 41 लाख की लागत से दुर्गा मंदिर से गोविन्द चौधरी के घर होते हुए अर्जुन राय के घर के आगे मुख्य पथ तक सड़क व नाला निर्माण, जबकि 21 लाख 80 हजार की लागत पुराना एनएच-57 से मोसिमपुर तक पथ निर्माण का कार्य होगा. कबीरचक पंचायत में एक करोड़ तीन लाख की लागत से मुख्य पथ से बदिया जाने वाला पथ एवं नाला निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन सड़कों एवं नालों के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणां का आवागमन आसान होगा. कार्य गुणवत्तापूर्ण और तय समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे. इस दौरान मंत्री सरावगी ने स्थानीय समस्याओं को सुना. शीघ्र निदान का आश्वसन दिया. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने पाग-चादर एवं माला से मंत्री का स्वागत किया. मौके पर सदर प्रमुख उदय सहनी, मुखिया राजकुमार दास, उप मुखिया संतोष कुमार साह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमी अहमद शब्बानी, जदयू के हरेराम चौधरी, सत्यनारायण भगत, सुनील साह, विनय झा, जितेन्द्र पासवान, कमलेश ठाकुर, राजन पासवान, अनिल सहनी, अजय कुमार झा, माधव चौधरी, पप्पू पासवान, मो. तौकीर, महादेव यादव, कृष्णा पासवान, तनवीर अहमद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें