Darbhanga News: दरभंगा. सीनियर सिटीजन फोरम ने पूर्व प्रधानाचार्य एवं पत्रकार डॉ दयानंद झा के 76वें जन्मदिन पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने उनको पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर लंबी उम्र की कामना की. मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए कई तरह की योजनाएं सरकार चला रही है. केंद्र सरकार 70 वर्ष से अधिक उम्र के लिए आयुष्मान कार्ड दे रही है. बिहार सरकार वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सम्मान राशि में तिगुना वृद्धि कर रिकॉर्ड कायम की है. डॉ दयानंद झा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. सीनियर सिटीजन फोरम के संयोजक सह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अजीत कुमार चौधरी की ओर से आयोजित समारोह में डॉ लालमोहन झा एवं प्रो. बृजमोहन मिश्रा ने शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ दयानंद झा के योगदान को याद किया. डॉ चौधरी ने महाराजा लक्ष्मीश्वर मेमोरियल कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य के रूप में उनको याद किया. डॉ हरि नारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
संबंधित खबर
और खबरें