दरभंगा में 12, मधुबनी में 11, समस्तीपुर में 15 एवं बेगूसराय में बनाये गये सात परीक्षा केंद्र परीक्षा में 43 अंगीभूत व 37 संबद्ध कालेजों के लगभग 1.60 लाख छात्र- छात्रा होंगे शामिल दरभंगा. लनामिवि में स्नातक तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा 21 मई से शुरू हो रही है. छह जून तक होने वाली परीक्षा के आयाेजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेजर विषयों के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 21-27 मई को, माइनर विषयों की 29-30 मई को, एमडीसी की 31 मई एवं दो जून तक, एइसी की परीक्षा तीन एवं चार जून को, एसइसी विषयों की पांच एवं छह जून को परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय में कुल 45 केंद्र बनाये गये हैं. दरभंगा में 12, मधुबनी में 11, समस्तीपुर में 15 एवं बेगूसराय में सात केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में 43 अंगीभूत व 37 संबद्ध कालेज सहित कुल 80 कालेजों के लगभग 1.60 लाख छात्र- छात्रा शामिल होंगे. मेजर विषयों की 21, 22, 23, 24, 26 एवं 27 मई को होगी परीक्षा मेजर विषयों के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा के लिए छह ग्रुपों में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में इतिहास, एलएसडब्लू, पर्शियन एवं अंग्रेजी, ग्रुप बी में एकाउंट्स, एचआरएम, मार्केटिंग, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, मैथिली, ग्रुप सी में भूगोल, जंतुविज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में वनस्पति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र, एआइएच, ग्रुप ई में मनोविज्ञान, एंथ्रोपोलॉजी, भौतिकी, संगीत, नाट्यशास्त्र, ग्रुप एफ में रसायन विज्ञान, गृहविज्ञान एवं गणित विषय को शामिल किया गया है. मेजर विषयों की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 26 एवं 27 मई को होगी. दरभंगा केंद्र का नाम – संबंधित कॉलेज सीएम साइंस कॉलेज – एमआरएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व जिला के अन्य कॉलेज एमएलएसएम कॉलेज – केएस कॉलेज, एमएमटीएम कॉलेज व सीएम साइंस कॉलेज एमआरएम कॉलेज – एन झा महिला कॉलेज व मिथिला महिला कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज – एमजी कॉलेज व एलसीएस कॉलेज एन झा महिला कॉलेज – एमआरएसएम कॉलेज व क्यूए डिग्री कॉलेज जाले एमके कॉलेज – सीएम कॉलेज जेके कॉलेज बिरौल – बीएमए कॉलेज बहेड़ी, बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा, एसबी कॉलेज पड़री व आरजेडीएस कॉलेज लगमा एमजी कॉलेज – एमकेएस कॉलेज चंदौना, आरबी जालान कॉलेज, एमके कॉलेज डिग्री कॉलेज बेनीपुर – जेके कॉलेज बिरौल, अयाची मिथिला महिला कॉलेज बेनीपुर, जेडी कॉलेज कोर्थू आरबी जालान कॉलेज – मिल्लत कॉलेज, सबडिविजनल डिग्री कॉलेज बेनीपुर एलसीएस कॉलेज – एमएलएसएम कॉलेज मिथिला महिला कॉलेज – जेएन कॉलेज नेहरा
संबंधित खबर
और खबरें