Darbhanga News: मनीगाछी. नेहरा थाना की पुलिस ने नेहरा में लुल्हवा चौक से जांच के दौरान चार नशेड़ियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि नेहरा निवासी राज कुमार झा उर्फ राजू नेता गांव में ही नशे में हो-हंगामा कर रहा था. वहीं लुल्हवा चौक पर पुलिस ने जांच के दौरान चार नशेड़ी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लुल्हवा चौक पर धराये नशेड़ियों में बाजितपुर थाना क्षेत्र के तरियांती निवासी विद्यानगर पासवान, बहेड़ा थाना क्षेत्र के मसौद पट्कोपटी टोल निवासी संजय सहनी, नेहरा निवासी आशुतोष सहनी व सुधीर सहनी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर सभी में अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई. इस मामले में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सभी को भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें