Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने सेवा नवीकरण के मुद्दे पर कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हेसदा व उप कुलसचिव (द्वितीय) डॉ मनीष कुमार से बातचीत की. संघ के अध्यक्ष डॉ बच्चा कुमार रजक ने बताया कि सेवा नवीकरण पर कुलसचिव से बात हुई. उन्होंने तैयारी पूर्ण होने की बात कही है. इस पर कुलपति की ओर से 21 जून या एक जुलाई तक निर्णय लिये जाने की संभावना बतायी गयी है. डॉ रजक ने कहा है कि अगर 20 जून तक नवीकरण का पत्र जारी नहीं होता है, तो 21 जून को सभी शिक्षक विवि मुख्यालय में पहुंचें. मौके पर संगठन के प्रधान महासचिव डॉ सुमन कुमार पोद्दार, अखिलेश कुमार, डॉ कन्हैया प्रसाद साह, डॉ सोमनाथ पाठक, अशोक कुमार, डॉ आसिफ अली, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ सादिक इकबाल, डॉ बसंत कुमार मंडल, डॉ राजेश कुमार पांडे, डॉ विजेंद्र मोहन मिश्रा, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ आलोक कुमार, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ गौरव कुमार, डॉ सुधीर नारायण, डॉ अमित कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें