Darbhanga News: बिरौल. बिरौल-गंडौल मुख्य सड़क एसएच-17 पर गुरुवार की सुबह फैरदा गांव के निकट राज्य पथ परिवहन की एक बस ने पीछे से आ रहे एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी, इससे टेंपो बीच सड़क पर पलट गयी. हादसे में तीन बच्चे सहित छह लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान बगरासी निवासी मंसूर आलम की पत्नी उम्मती खातून, उनकी पुत्री रिजवाना खातून, पुत्र मसूद आलम, पुत्र शाहिद आलम के अलावा हांसोपुर गांव की विनीता देवी व रूबी देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ की हालत स्थिर बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह करीब नौ बजे की है. टेंपो कोठराम की ओर से यात्रियों को लेकर आ रहा था, तभी पीछे से आ रही बस ने टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस चालक सौरबाजार सहरसा निवासी अनिल कुमार को पकड़ पिटाई कर दी. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक को प्राथमिक इलाज के बाद अपनी निगरानी में रखा है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है
संबंधित खबर
और खबरें