बिरौल. पंचायत उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन छह अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पटनिया पंचायत के वार्ड पांच से सदस्य पद के लिए निर्मला देवी व रीना देवी ने नामांकन का पर्चा भरा है. वहीं बिरौल के वार्ड 15 से कचहरी पंच पद के लिए रुनिया देवी व विश्वनाथ प्रताप ने नामांकन किया. इन दोनों पंचायतों में दो-दो उम्मीदवार होने से मतदान होने के आसार बन गये हैं. इसके अलावा बैरमपुर के वार्ड एक में मीना देवी तथा कहुआ के वार्ड पांच में जलेश्वर सहनी ने नामांकन किया है. इन दोनों वार्डों में एकल उम्मीदवार होने से दोनों का निर्विरोध चयन होना तय माना जा रहा है. वहीं मनोर भौराम पंचायत के वार्ड 10 में दूसरे उपचुनाव में भी कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया है. इसे लेकर यह वार्ड इस वर्ष भी रिक्त ही रह जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें