Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 228 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर नव पदस्थापित किए गए हैं. रविवार को उनके बीच स्थापना कार्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया है. विभाग ने पहले ही त्यागपत्र एवं स्वच्छता प्रमाण पत्र से राहत दे दी है तथा विद्यालय में योगदान के लिए 21 से 26 जुलाई के बीच का समय सीमा निर्धारित किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन ही अधिकांश नव पदस्थापित हेडमास्टर अपने-अपने आवंटित विद्यालय में योगदान करने पहुंचेंगे. विभाग ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि इस पद के लिए वित्तीय लाभ उन्हें विद्यालय में योगदान की तिथि से दिया जाएगा. वहीं दूसरी और विद्यालय में योगदान की तिथि से उनका त्यागपत्र पूर्व के विद्यालय से स्वीकृत माना जाएगा. इधर, योगदान के समय स्वच्छता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता से राहत दे दी है. यह पहला मौका है जब जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इतने बड़े पैमाने पर पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक पदस्थापित किए जाएंगे. विगत के वर्षों में इन विद्यालयों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक का दर्जा दिया गया है तथा वर्तमान में इसका संचालन संबंधित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से किया जा रहा था. अब उनका स्वतंत्र अस्तित्व होगा.
संबंधित खबर
और खबरें