Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. लनामिवि की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रसंघ चुनाव की घोषणा से राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक छात्र संगठन के प्रतिनिधियों में पांच वर्ष बाद नये नेतृत्व को लेकर एक बार फिर से आस जगी है. विवि की ओर से घोषित संभावित तिथि के अनुसार मतदान आठ नवंबर को तथा इसकी अधिसूचना छह अक्तूबर को प्रकाशित की जानी है. साथ ही विवि ने इस बीच नामांकित छात्रों का वोटर लिस्ट तैयार कराने की बात भी कह रखी है. बताया जाता है कि इस शैक्षणिक सत्र के चुनाव में 44 अंगीभूत काॅलेज सहित 22 पीजी विभागों के यूजी एवं पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्रों को ही वोटर बनाया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें