दरभंगा में ROB निर्माण के दौरान गिरी मकान की दीवार, आठ लोग दबे, एक बच्ची की मौत

दरभंगा में रेलवे ओवर ब्रिज के पिलर के लिए पोकलिन से मिट्टी हटाई जा रही थी. इसी दौरान एक घर की दीवार गिर गई. इस हादसे के वक्त घर में आठ लोग थे. सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और दो लोगों को हल्की चोटें आयी है

By Anand Shekhar | July 24, 2024 6:13 PM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंगवा गुमटी नंबर 28 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के तहत पुल के पिलर निर्माण के लिए पोकलेन से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान पोकलेन के टक्कर से घर की दीवार गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर में आठ लोग मौजूद थे. सभी लोगों को तुरंत घर से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.

खुदाई के दौरान दीवार से टकराई पोकलेन

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान पोकलेन का पिछला हिस्सा सड़क से सटे एक घर से टकरा गया. इस टक्कर से घर की दीवार गिर गई. जिससे एक ही परिवार के आठ लोग दीवार के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान सीताराम महतो की पुत्री दीपांशु के रूप में हुई है. उसकी उम्र एक साल बताई जा रही है. हादसे में दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं.

Also Read: औरंगाबाद में रफ्तार का कहर, NH 19 पर बोलेरो ने चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत

क्या बोले थानाध्यक्ष

इस मामले में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह हमें सूचना मिली कि मंगलवार की देर रात कंगवा गुमटी के पास एक मकान की दीवार गिर गई है. इसी क्रम में एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में दो और लोग घायल हैं. जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि कंगवा गुमटी पर आरोपी का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी क्रम में पोकलेन से मिट्टी खोदने का काम चल रहा था. इसी क्रम में यह हादसा हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version