Darbhanga : कमला बलान के पश्चिमी तटबंध पर हो रहा बालू का अवैध खनन

बड़गांव थाना के सामने कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के किनारे सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा है.

By RANJEET THAKUR | June 21, 2025 5:56 PM
an image

गौड़ाबौराम. बड़गांव थाना के सामने कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के किनारे सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. बताया जाता है कि इसमें शामिल कुछ लोग इस बालू को आसपास के गांवों में मनमाने ढंग से बेच रहे हैं. यहां सुबह से ट्रैक्टरों की लाइन लगी रहती है. ऐसा ही दृश्य मनसारा गांव के सामने में भी देखने को मिलता है. सूत्रों की मानें तो यह अवैध खनन स्थानीय प्रशासन कीर सह पर किया जाता है. बताया जाता है कि सफेद बालू खनन कर कारोबारी आसपास निर्माण होने वाले मकान वालों के संपर्क कर उनको भराई के लिए सफेद बालू उपलब्ध कराते हैं. इस वजह से बांध के समीप पोखर सा बन गया है. अवैध खनन से बांध टूटने का भी खतरा बना रहता है. इस संबंध में पूछने पर बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version