DMCH: लिफ्ट में घंटों फंसे रहे दो बच्चे सहित छह लोग, नहीं लगाया गया था अलार्म सिस्टम

DMCH: डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन के लिफ्ट में खराबी आने के कारण दो बच्चे सहित छह मरीज के परिजन लिफ्ट के अंदर फंस गए. काफी हंगामे के बाद लिफ्ट मैन के आने पर लिफ्ट का गेट खोला गया.

By Paritosh Shahi | December 14, 2024 2:52 PM
an image

DMCH: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन के लिफ्ट में खराबी आने के कारण दो बच्चे सहित छह मरीज के परिजन लिफ्ट के अंदर फंस गए. उन्हें निकालने के लिए डीएमसीएच प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यहां लगे लिफ्ट के अंदर जाते ही लोगों के मोबाइल का नेटवर्क गायब हो जाता है और इस लिफ्ट में अलार्म सिस्टम भी नहीं लगाया गया है. फंसे लोगों ने बाहर परिसर में खड़े लोगों को इशारा करके बुलाया तो लोग समझ पाए की लिफ्ट में खराबी के कारण गेट नहीं खुल रहा है.

लिफ्ट में जाते ही मोबाइल काम करना बंद कर देता

बताया जाता है सर्जिकल भवन में मरीज को लेकर परिजन दूसरे तल्ले पर जा रहे थे इस दौरान करीब छह लोग लिफ्ट अंदर ही फंस गए. नए सर्जिकल भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसम्बर 2023 में किया था. जनवरी 2024 से इस भवन में सर्जरी और ऑर्थो विभाग को चलाया जा रहा है. इस भवन में कुल तीन जगहों पर 9 लिफ्ट लगाए गए जिसमें मात्र 1 लिफ्ट ही चालू है. इसको चलाने के लिए लिफ्ट मैन को बहाल किया गया है.

इस लिफ्ट के अंदर जाते ही लोगों का मोबाइल काम करना बंद कर देता है. वहीं, इस लिफ्ट में अलार्म सिस्टम भी नहीं लगाया गया है. जिस कारण आज इसमें फंसे लोग किसी बाहरी व्यक्ति को फोन करके भी नहीं बुला सके. गनीमत रही की बाहर में खड़े अन्य मरीज के परिजनों को लगा कि लिफ्ट नहीं खुल रहा है तो उनलोगों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दिया तो लिफ्ट मैन भागा भागा आया तब जाकर लिफ्ट में फंसे लोगो को बाहर निकाला जा सका.

लिफ्ट में फंसे लोग क्या बोले

लिफ्ट में फंसे मरीज के परिजन विनोद राम ने बताया कि छह लोग लिफ्ट में खराबी आने के कारण फंसे हुए थे. लिफ्ट का गेट नहीं खुल रहा था. काफी हंगामे के बाद लिफ्ट मैन के आने पर लिफ्ट का गेट खोला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़ें: BPSC Paper Leak की खबरों के बीच अध्यक्ष का बड़ा बयान

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version