Indian Railways: दरभंगा-जयनगर रेल खंड का होगा दोहरीकरण, मार्च में ही पूरा होगा लोकेशन सर्वे

Indian Railways: इस सर्वे में तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी. दरभंगा और जयनगर के बीच देहरीकरण हो जाने से कम समय में रेल यात्री अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे.

By Ashish Jha | March 16, 2025 8:05 AM
an image

Indian Railways: दरभंगा : दरभंगा से जयनगर तक 68 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे का काम शुरू हो गया है. रेलवे ने इसकी जिम्मेदारी एयरो टाइड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को दी है. इस सर्वे कार्य को कंपनी को इसी महीने में रेलवे ने पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इस सर्वे में तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी. दरभंगा और जयनगर के बीच देहरीकरण हो जाने से कम समय में रेल यात्री अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे.

31 मार्च तक सर्वे का काम करना है पूरा

एयरो टाइड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 31 मार्च तक सर्वे का काम पूरा करने का निर्देश रेलवे के द्वारा दिया गया है. इस एजेंसी को सकरी- जयनगर जिसकी दूरी 48 किलोमीटर है, और फिर सकरी से दरभंगा जिसकी दूरी 20 किलोमीटर है, का सर्वे का कार्य 31 मार्च तक पूरा करना होगा. सर्वे कार्य पूरा होने के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा. वहीं सर्वे का कार्य दरभंगा से प्रारंभ हो चुका है, जो कि इसी महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और डीपीआर रेलवे निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा . इसके बाद दोहरीकरण के लिए राशि तय कर रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की राशि के लिए मांग की जाएगी . रेल मंत्रालय से जब राशि निर्गत कर दी जाएगी, उसके बाद इस संविदा के जरिए निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा.

इसी माह हो जायेगी परियोजना रिपोर्ट तैयार

रेलवे के निर्माण विभाग के सहायक मुख्य अभियंता पंकज कुमार के द्वारा 11 फरवरी 2025 को जारी पत्र में कहा गया है, कि सकरी- जयनगर खंड पर 48 किलोमीटर में मिट्टी की जांच, संरचना, एल-सिलेक्शन, गाइड और पौधे आदि की परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि दरभंगा से जयनगर तक फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. सर्वे का काम भी चल रहा है, जो मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. इस रेलखंड के दोहरीकरण हो जाने से सीमावर्ती नेपाल से भारत की आवाजाही सुगम हो जायेगी.

Also Read: Indian Railways: खत्म होगा 26 साल का इंतजार, अगले माह से खगड़िया-अलौली रेलखंड पर चलेगी ट्रेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version