मनीगाछी. बलौर दुलियाही निवासी राजेंद्र सदा के पुत्र हरिराम सदा ने थाना में मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि 24 जुलाई की शाम चौधरी गाछी स्थित एक घर कोचिंग पढ़ा रहा था. इसी बीच डैनीटोल निवासी अरविंद कुमार यादव व रोशन कामति उर्फ सत्या वहां पहुंचे. जबर्दस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर डैनी टोल के बाहर एक बगीचे में ले गए. वहां पहले से पांच-छह आदमी मौजूद थे. वहां गोपाल झा के कहने पर जान मारने की नीयत से सभी लोगों ने लाठी-डंडा व लोहे की राॅड से मारकर बेहोश कर दिया. इसी बीच खोजते हुए ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी भाग गये, जिससे जान बच सकी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. इधर, मामला छेड़खानी से जुड़ा बताया जा रहा है. दवा व्यवसायी के निधन से शोक केवटी. रनवे निवासी समाजसेवी 60 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता का निधन इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह हो गया. इस खबर से शोक छा गया है. अंतिम संस्कार दड़िमा गांव स्थित नवटोलिया टोला के समीप निजी आम के बगीचे में किया गया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र इन्द्रजीत प्रसाद गुप्ता ने दी. ओम प्रकाश गुप्ता दवा व्यवसायी थे. पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे. अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें