ग्रामीण एसपी ने विस चुरनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
बिरौल. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रमुख थाना बिरौल, जमालपुर व कुशेश्वरस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हरहाल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सुनिश्चित कराना प्राथमिकता होगी. इससे पहले ग्रामीण एसपी ने बिरौल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अपराध नियंत्रण रिकॉर्ड आदि का अवलोकन किया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को रात्रि गश्ती तेज करने, संदिग्ध वाहनों की जांच करने और बाहरी तत्वों की पहचान कर उनपर नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर चौक-चौराहे पर पुलिस की उपस्थिति दिखनी चाहिए. इसके बाद बिरौल समेत कुशेश्वरस्थान व जमालपुर थाना के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें तीनों थाना क्षेत्रों के क्रॉस-बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी रखने, बाहरी लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने और संवेदनशील बूथों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. एसपी ने किसी भी बाहरी असामाजिक तत्व को थाना क्षेत्र में टिकने नहीं दिये जाने, विशेष निगरानी दल बनाकर लगातार निगरानी करने, आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. इधर पत्रकारों से बातचीत में ग्रामीण एसपी कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर थाना को पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनावी तैयारी करनी है. उन्होंने जनता से संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की.
विवाहिता व नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िताओं के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
बिरौल. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. दोनों मामलों में पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहली घटना 23 जुलाई की रात की बतायी गयी है. इसमें एक विवाहिता ने आवेदन में बताया है कि रात करीब 11 बजे वह गर्मी के कारण बाहर निकली थी, इसी दौरान गांव के ही रामजी पासवान और उमेश ठाकुर मुंह पर गमछा बांधकर जबरन घर से दूर ले जाकर दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे, जिसके बाद आरोपित भाग निकले. वहीं दूसरी घटना में एक नाबालिग लड़की ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे वह अपने घर में सो रही थी, इसी बीच गांव का ही मुन्ना राय छत के रास्ते घर में घुस आया और अचेत अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने और चाची द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों के जुटने पर आरोपित फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एफएसएल की टीम घटना स्थलों से साक्ष्य जुटा रही है. पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. गहनता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Darbhanga News: एक ही रात तीन आभूषण प्रतिष्ठान में चोरी, 57 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
Darbhanga News: पंडौल स्टेशन पर आज से रुकेगी शहीद एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस
Darbhanga News: दस्तावेज के संबंध में जागरुकता को लेकर करायी जायेगी माइकिंग
Darbhanga News: जन जागरुकता के कारण साइबर ठगी के शिकार बनने वालों के ग्राफ में बढ़ोतरी नहीं