Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच में एक सप्ताह बाद एमआरआइ जांच की सुविधा फिर से बहाल हो गयी है. पिछले शनिवार यानी 28 जून को पीपीपी (पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में मेदांता में स्थापित मशीन का एक पार्ट खराब हो गया था. जर्मनी से पार्ट मंगाया गया. इसके बाद एक दिन पहले शनिवार से पुन: जांच प्रारंभ कर दी गयी. इससे मरीज व परिजनों को सहूलियत मिली है. इधर बताया गया कि 30 से अधिक मरीज जांच के लिये इंतजार कर रहे हैं. वहीं कई मरीजों को बाहर निजी जांच घर में टेस्ट कराना पड़ा. विभागीय कर्मियों के द्वारा सूचना के बाद मरीजों की फिर से जांच शुरू की गयी. विदित हो कि जांच ठप हो जाने से मरीज व परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी. बता दें कि मेंदांता में डीएमसीएच के मरीजों को कम मूल्य पर जांच की सुविधा दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें