Darbhanga News: पुरानी कमला व जीवछ कमला को पुनर्जीवित करने से बाढ़ से सुरक्षा संग मिलेगी सिंचाई सुविधा : संजय कुमार झा

Darbhanga News:संजय कुमार झा ने लिखा कि मृतप्राय हो चुकीं ये नदियां कभी मिथिला की बड़ी आबादी के लिए जीवनधारा रही थी.

By PRABHAT KUMAR | July 27, 2025 10:54 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले की यात्रा के दौरान 426 करोड़ की लागत की दो योजनाओं (पुरानी कमला एवं जीवछ कमला नदी के पुनर्जीवीकरण और उन पर चार वीयर एवं कई अन्य संरचनाओं के निर्माण) का कार्यारंभ किया. इस पर खुशी जाहिर करते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने रविवार को अपने सोशल साइट पर लिखा कि पुरानी कमला और जीवछ कमला नदी को पुनर्जीवित कर क्षेत्र में बाढ़ का प्रभाव कम करने और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का हम सब का एक बड़ा सपना अब जल्द साकार होगा. संजय कुमार झा ने लिखा कि मृतप्राय हो चुकीं ये नदियां कभी मिथिला की बड़ी आबादी के लिए जीवनधारा रही थी. मुख्यमंत्री ने जब उन्हें जल संसाधन मंत्री के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी दी थी, तब उन्होंने इन नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए सर्वेक्षण शुरू कराया था. साथ ही इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर कई बार निरीक्षण भी किया था. झा ने इस संदर्भ में वर्ष 2021 का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे मृतप्राय जीवछ कमला नदी का स्थल निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग ने कमला नदी से मरने कमला-पुरानी कमला जीवछ नदी को जोड़ने (इंटरलिंकिंग) के लिए पुरानी कमला नदी की 44.72 किमी और जीवछ कमला नदी की 126.23 किमी लंबाई में उड़ाही कराने के साथ-साथ कमला बलान नदी के किमी 13.50 (सुक्की) पर हेड रेगुलेटर के निर्माण की 264.93 करोड़ की योजना तैयार की. इस कार्य से कमला बलान नदी के अधिशेष जल को पुरानी कमलाधार, जीवछ कमला और पुरानी कमला नदी आदि में प्रवाहित करने से बाढ़ अवधि में बाढ़ के पानी को आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सकेगा. इससे मधुबनी जिले के खजौली, राजनगर, रहिका और पंडौल प्रखंड तथा दरभंगा जिले के केवटी, दरभंगा सदर, बहादुरपुर, बहेड़ी, बेनीपुर, बिरौल और कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की बड़ी आबादी को बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा मिलेगी. एक अन्य योजना की जानकारी साझा करते हुए संजय कुमार झा ने लिखा कि पुरानी कमलाधार, जीवछ नदी, पुरानी कमला नदी आदि से क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 04 वीयर, 05 क्रॉस ड्रेनेज और 01 स्केप रेगुलेटर का निर्माण भी कराया जाएगा. जीवछ नदी पर बलिया और देकुली वीयर, लखनदेई बाहा उर्फ मरने कमला नदी पर बीहनगर वीयर और पुरानी कमला नदी पर कसरौर वीयर का निर्माण कराने के साथ ही उग्रनाथ शाखा नहर के किमी 1.76 पर क्रॉस ड्रेनेज और किमी 1.67 पर स्केप रेगुलेटर, इनरवा लघु नहर के किमी 2.13, 2.74, 4.37 और 5.15 पर क्रॉस ड्रेनेज का निर्माण कराया जाएगा. संजय कुमार झा ने बताया कि सिंचाई सुविधा के विस्तार के उद्देश्य से इन संरचनाओं के निर्माण की कुल 161.08 करोड़ की योजना का कार्यारंभ भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को ही किया गया. योजना के कार्यान्वयन से मधुबनी जिले के पंडौल और रहिका प्रखंड तथा दरभंगा जिले के बहादुरपुर, मनीगाछी और घनश्यामपुर प्रखंड में करीब 4745 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. इससे क्षेत्र में मछली, मखाना, सिंघाड़ा आदि जैसे जलीय उत्पादों की पैदावार बढ़ेगी. इससे दोनों जिलों के बहुत से किसान परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version