अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नयी तकनीकी से तैयार आइटी पार्क में एक साथ 80 लोग कर सकेंगे काम
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को मिलेगा बढ़ावा, विदेशी कंपनियों से जुड़कर स्किल्ड युवा उठा सकेंगे लाभ
परिचय. रामनगर स्थित आइटी पार्क.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरा के दौरान दरभंगा को भी कई सौगात देंगे. इससे क्षेत्रवासी उत्साहित दिख रहे हैं. बताया जाता है कि इस दौरान पीएम मोदी लहेरियासराय रामनगर स्थित बिहार के दूसरे एसटीपीआइ साफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क यानी आइटी पार्क का लोकार्पण भी करेंगे. इसके लोकार्पण हो जाने से जिले समेत अन्य जगहों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैश नव-निर्मित आइटी पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से भी युक्त है. भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्मित इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया आइटी पार्क है. जिले एवं आसपास के सॉफ्टवेयर टेक्निकली स्किल्ड युवाओं को इसके बाद दूसरे राज्यों में अपने कामों के लिए नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे लोगों का पलायन रुकेगा. एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके प्रारंभ होने से बिहार के अन्य जिलों के भी आइटी सेक्टर से जुड़े युवाओं को लाभ मिलेगा. खासकर उनको जो कोरोना काल से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. वहीं बड़ी-बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी को भी यहां काम करने में सहूलियत होगी. दरभंगा के इस आइटी पार्क में हर प्रकार के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. इससे मोबाइल एप्प डेवलपिंग के साथ अन्य प्रकार के सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को बढ़ावा मिलेगा. देश एवं विदेश की दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनी से भी जुड़कर यहां के युवा लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Darbhanga News: एक ही रात तीन आभूषण प्रतिष्ठान में चोरी, 57 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
Darbhanga News: पंडौल स्टेशन पर आज से रुकेगी शहीद एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस
Darbhanga News: दस्तावेज के संबंध में जागरुकता को लेकर करायी जायेगी माइकिंग
Darbhanga News: जन जागरुकता के कारण साइबर ठगी के शिकार बनने वालों के ग्राफ में बढ़ोतरी नहीं