Darbnahga News: शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो, यह की जायेगी सुनिश्चित
Darbnahga News:प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में तीनों जिले के सभी नगर निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
By PRABHAT KUMAR | June 19, 2025 6:16 PM
Darbnahga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में तीनों जिले के सभी नगर निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, जलापूर्ति योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0, दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री शहरी पक्की नाली गली योजना, स्ट्रीट लाइट/हाइ मास्ट लाइट, सम्राट अशोक भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री हर घर नल का जल निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली, होल्डिंग टैक्स आदि पर नगर आयुक्तों से फीडबैक लिया गया. आयुक्त तीनों नगर आयुक्तों से कहा कि शहर में किसी भी स्थल पर जलजमाव की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करें. दरभंगा नगर निगम को जल जमाव से मुक्त करने के लिए नगर आयुक्त को कई महत्वपूर्ण निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया. कहा कि शहरों में गंदगी काफी है. जल्द से जल्द साफ सफाई कराने का निर्देश दिया.
निगम क्षेत्र में बन रहे बड़े बिल्डिंगों का करें नियमित निरीक्षण
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बड़े-बड़े बिल्डिंग बन रहे हैं, जिसका नियमित निरीक्षण किया जाये. नगर निकाय के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि अपना संसाधन जुटाए और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. नगर निकाय में रहने वाले नागरिकों को कोई कठिनाई नहीं हो. राजस्व वसूली में तेजी लाएं. होल्डिंग टैक्स वसूलना सुनिश्चित करें.
नाला निर्माण से लोगों को नहीं हो कठिनाई
आयुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. मिट्टी भराई का कार्य, नाला निर्माण का कार्य बरसात से पहले कर लेने को कहा. नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान में नाला निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बुडको को दिया. एक किलोमीटर सड़क को पीसीसी बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. कहा कि नाला निर्माण के समय नागरिकों को कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए. पदाधिकारियों को वेंडिंग जोन चिह्नित करने का निर्देश दिया.
लगायी जायेगी स्ट्रीट एवं माइ मस्ट लाइट
सात दिनों के अंदर सर्वे कराकर स्ट्रीट लाइट/हाइ मस्ट लाइट लगाना सुनिश्चित करने को कहा. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने, होल्डिंग टैक्स वसूली करने तथा कार्य को नियत समय और गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.