Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिवगंगा घाट स्थित धर्मशाला का छज्जा गिरने से घायल नारायणपुर निवासी गांगो माली के 60 वर्षीय पुत्र राम एकबाल माली की मौत देर रात डीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गयी. यह खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. स्वजनों में कोहराम मच गया. परिजन रात में ही बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर गांव चले आए. शव गांव पहुंचते ही पत्नी तारा देवी सहित परिजनों का चीत्कार फूट पड़ा. मृतक के चार पुत्र और एक पुत्री है. सभी विवाहित हैं. चारों पुत्र के माता-पिता से अलग रहने के कारण राम एकबाल की मौत से विधवा पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के बड़े पुत्र अखिलेश माली के गुवाहाटी से आने के बाद मंगलवार की शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया. मालूम हो कि गत सोमवार की शाम शिवगंगा घाट स्थित धर्मशाला का छज्जा गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राम एकबाल माली व धर्मेन्द्र कुमार को डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं गिरि झा को पीएचसी में इलाज कर छुट्टी दे दी गई. परिजनों का कहना है कि बाबा की सेवा के लिए पांच पुस्त से राम इकबाल फूल बेचकर परिवार का भरण- पोषण किया करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें