दरभंगा. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिये जदयू की ओर से आठ जुलाई को सभी वार्ड एवं पंचायतों में साइकिल रैली निकाली जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष इश्वर मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित आंबेडकर की प्रतिमा स्थल से आयकर चौक, दरभंगा जंक्शन होते कर्पूरी चौक तक साइकिल रैली निकाली जायेगी. जिलाध्यक्ष ने आम नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. बैठक में जिला प्रभारी केदार नाथ भंडारी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजुला शर्मा, सुभाष यादव, प्रवक्ता रविन्द्र यादव, अवन कुमार राय, विनोदानंद झा, नरेश मिश्र, नागेंद्र पासवान, प्रदीप कुमार महतो, अजय सत्संगी, नंद किशोर यादव, ठाकुर ईश्वर प्रसाद बिट्टू, श्याम मंडल, सुनील ठाकुर आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें